ये तीनों खुद को पत्रकार बताते थे…पर थे तथाकथित पत्रकार।
ठाकुरगंज पुलिस ने तीनों को।अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मासिक पत्रिका, साप्ताहिक अखबार, पोर्टल व तमाम झमझम टाइम्स खोल खुद को पत्रकार बता उगाही व गोरखधंधे करने वाले हैं शासन की रडार पर।
सूत्रों की मानें तो सूची तैयार कर बड़ी कार्रवाई होने की प्रबल संभावना।