*यातायात पुलिस ने चलाया अभियान,उतारी गई लक्जरी गाडियों से काली फिल्म
*
*सुल्तानपुर* यातायात निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने रोडवेज बस स्टाप स्थित लगाया चेकिंग अभियान,उतारी गई लक्जरी कार से काली फिल्म,यातायात प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने कहाकि काली फिल्म लगाकर चलने वाले,हेल्मेट का उपयोग न करने वाले तथा निर्धारित आदेश का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी,यातायात पुलिस ने बस स्टाप से अभियान की शुरूआत करते हुए,गोलाघाट,डाकखाना चौराहा होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग लगाकर दो चक्का व चार चक्का वाहनों की जांच की,अभियान में जो वाहन नियमों का उलंघन करते पकडे़ गए उनके चालान काटे गए।