उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के पदाधिकारियों की बैठक
अयोध्या रोड स्थित इंदिरा नगर निकट भूतनाथ पर संरक्षक नरेश जैन जी के कार्यालय पर शनिवार के साथ रविवार तक हुई और लखनऊ ईकाई के पुनर्गठन पर चुनाव अधिकारी एवं वर्तमान अध्यक्ष दीपक सिंहल जी द्वारा विभिन्न पदों पर प्राप्त नाम रखे गए तथा किसी भी पद पर कोई दूसरा नाम नहीं होने से सभी की सहमति से निर्विरोध घोषणा के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता से आग्रह किया जिस पर लखनऊ ईकाई के *अध्यक्ष पद पर अभिषेक मंसानी जी (गुड्डू भैया), वरिष्ठ महामंत्री पद पर जिम्मी अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष पद पर निर्मल कुमार गुप्ता जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अर्पित जैन जी* एवं अन्य पदों के लिए सक्रिय सदस्यों में आकाश हूजा, अंकुर जैन, आयुष मूर्ति गुप्ता, महेंद्र गोयल, अमित गुप्ता, मनीष अग्रवाल, भास्कर गुप्ता, शशि प्रताप जायसवाल, सुयश मोदी, शैलेन्द्र सिंह, धन्नजय गिरी, कमल अग्रवाल, सार्थक जैन, मुदद्सर नजर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। रविवार को बैठक में कुछ और नाम आने की संभावना चलते प्रदेश कार्य वाहक अध्यक्ष अनिल जैन जी ने इस पर पुनः रविवार को बैठक जारी रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने माना।
प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता जी सहित सभी ने लखनऊ ईकाई के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का दीपक सिंहल जी ने माला पहनाकर अभिनन्दन किया और आगे हमेशा साथ रहने का विश्वास दिलाया तथा अपना त्यागपत्र प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी जी को दिया। प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी जी ने इसी दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में शपथग्रहण समारोह आयोजित करके विधिवत नयी कार्यकारिणी को दायित्व प्रदान करने की घोषणा करी जिससे नये कलेंडर वर्ष के साथ ईकाई अपना संगठन विस्तार के साथ सीमेंट व्यापार की समस्याओं पर ध्यान दे सकेगी और जब तक दीपक सिंहल जी से अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते रहने का आग्रह किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू भैया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को विश्वास दिलाया कि पूरी जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभायेंगे और पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंहल जी को और प्रदेश अध्यक्ष जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।