लखनऊ/Stf
यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता, एसजीपीजीआई की संगठन प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे ठगी करने वाले गैंग के छह अध्यक्षों को किया गिरफ्तार
एसजीपीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर लगभग 2 करोड रुपए की ठगी करने वाले गैंग के 6 अभिक्तों को एसटीएफ द्वारा किया गया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त आदिल, दीपक शर्मा, आयुष यादव, फ़ैज़ीबेग ,मोहम्मद ओसामा, मनीष कुमार, इन लोगों के पास से विभिन्न बैंक खातों में लगभग 30 लाख रुपए कराए गए फ्रीज़ व इन सभी के पास से बैंकिंग किट पासबुक एटीएम कार्ड चेक बुक भी किया बरामद
Stf ने इन सभी अभ्युक्तो को शहद पथ लखनऊ से किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा