लखनऊ–
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी।
अवैध असलहो के तस्कर साकिब को मेरठ से किया गिरफ्तार।
आरोपी के पास से 10 अवैध पिस्टल और बड़ी मात्रा में मैगजीन बरामद।
मेरठ के जनपद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है साकिब।
महाराष्ट्र के जलगांव से पाजी नाम के युवक से 10 से 15000 रुपए में खरीदता था पिस्टल।
दिल्ली , हरियाणा , उत्तराखंड और यूपी के मेरठ में सटी सीमाओं पर लोगों को 30 से 35000 में बेचता था ये अवैध पिस्टल।।