लखनऊ
यूपी में बढ़ा 10% विद्युत उत्पादन
ओबरा सी 660 * 2 मेगावाट पावर प्लांट से उत्पादन शुरू
72 घंटे तक लगातार उत्पादन होने पर होगा कमीशन
दो और इकाइयों से भी जल्द शुरू होगा विद्युत उत्पादन
ओबरा सी इकाई को ग्रिड से जोड़ा गया
जवाहरपुर की 660 मेगावाट इकाई से भी फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगा उत्पादन
गर्मियों की बिजली मांग देखते हुए पावर कॉरपोरेशन की अभी से तैयारी
पीक आवर्स में सबसे अधिक विद्युत आपूर्ति करने वाला राज्य बना यूपी
अप्रैल 2023 से नवंबर 2023 तक पीक अवर्स में 28284 मेगावाट की आपूर्ति