लखनऊ
यूपी मेँ घना कोहरे ने जनजीवन किया प्रभावित.
यूपी के कई जिलों मेँ अलर्ट जारी.
लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज मेँ अत्यधिक घना कोहरा.
लखनऊ समेत कई जिलों मेँ दृश्यता शून्य.
मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक कोहरा का जारी किया अलर्ट.
कोहरे से ट्रेन और हवाई उड़ाने प्रभावित.
कोहरे के चलते दर्जन भर हुए हादसे, 17 लोगों की मौत और 70 लोगों के घायल होने की सूचना.
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आज से दो दिवसीय अमेठी दौरा
सुबह 8.55 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति ईरानी
10.30 बजे करीब वारिसगंज पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री
नये थाने के भवन का उद्घाटन करेंगी स्मृति इरानी
11 बजे करीब दलशाहपुर में जनसंवाद करेंगी स्मृति ईरानी
दोपहर 12 बजे शारदान में संकल्प यात्रा में शामिल होंगी
शारदान में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम
12.45 बजे गौरीगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय जाएंगी
जिले के 474 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण यंत्र देंगी
2.30 बजे बंदोईया में जनसंवाद करेंगी स्मृति ईरानी
अभ्येमाफी, हीरापुर ,टिकावर, गांवों में भी जनसंवाद करेंगी
मुंशीगंज स्थित एचएएल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी.