UP के प्रयागराज में लव मैरिज का ख़ौफ़ नाक अंत हो गया। 20 साल के भगवानदास और 19 साल की लक्ष्मी की लाश एक साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली। 3 साल पहले भगवानदास के खिलाफ लक्ष्मी को बहलाकार ले जाने की FIR हुई थी। वह जेल गया था.. वापस आया तो घर से भागकर लव मैरिज की। अब कमरे में लाश मिली। युवक के परिजनों ने डबल मर्डर बताया। हालांकि लिखित में पुलिस से शिकायत नहीं हुई। PM रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
Check Also
नगर निगम जोन 2 की घोर लापरवाही हुई उजागर
🔊 पोस्ट को सुनें ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ नगर निगम जोन 2 की घोर लापरवाही हुई …