UP की ब्यूरोकेसी में कलेक्टर के पॉवर को लेकर नई चर्चा शुरू हो गयी है,
मामला गोंडा की जिलाधिकारी IAS नेहा शर्मा से जुड़ा हुआ है,
जिन्होंने वजीरगंज के VDO शिवमणि को बेहद गम्भीर मामलों को लेकर कार्यमुक्त करने का आदेश दिया था,
लेकिन ग्राम विकास विभाग ने इस पर नाराज़गी जाहिर किया जिसके बाद DM के आदेश को शासन ने पलट दिया,
ज़िले का कलेक्टर न चाहते हुए भी अब उसी VDO से काम लेने को मजबूर होगा,
जबकि वरिष्ठ नौकरशाह की मनाने तो DM के आदेश में अनुशासनहीनता,उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना,
बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने जैसी बातों का जिक्र रिपोर्ट में नही है यानि कलेक्टर का आदेश हल्का पड़ गया