लखनऊ अपडेट
शव रखकर प्रदर्शन कर रहे मृतक परिजन
हज़रतगंज के गोमती एन्क्लेव मे शव मिलने का मामला
नाराज़ परिजन अपार्टमेंट में शव रखकर कर रहे थे प्रदर्शन
परिजनों की मांग 50 लाख रु व सरकारी आवास दिया जाए
परिजनों का कहना जबरन उनके बच्चों से पूछताछ न कि जाए
आज सुबह गोमती एन्क्लेव की छत पर मिला था 30 वर्षीय युवक का शव
परिजनों का कहना उनके बेटे को सिगरेट से जलाया गया
मृतक के छोटे छोटे बेटे है उनका भविष्य खराब हो जाएगा
इसलिए जब तक न्याय नही मिलता तब तक नही करेगे अंतिम संस्कार
हज़रतगंज के सप्रू मार्ग स्तिथि प्रेमनगर के गोमती एन्क्लेव की घटना