*उत्तर प्रदेश सहारनपुर*
*जागो रे जागो सहारनपुर के लोगो जो भी रिश्वत मांगे तो तत्ऊ विजिलेंस को खबर करो भ्रष्टाचार को रोकना हमारा कर्तव्य है*
सहारनपुर में सीएचसी प्रभारी और ब्लॉक अकाउंटेंट रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए हैं,
मेरठ से आई विजिलेंस टीम ने पुवारका से सीएचसी प्रभारी देशराज सिंह और ब्लॉक अकाउंटेंट संदीप शर्मा को शिकायत के बाद छापेमारी में गिरफ्तार।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संविदा पर काम करने वाले कम्युनिटी हेल्थ अफसरों से इंसेंटिव का दस परसेंट रिश्वत में मांगा जा रहा था, विजिलेंस टीम के मुताबिक आरोपी डॉक्टर के पास 92 हज़ार 450 रूपये बरामद किया तथा इसके अतिरिक्त 21 लाख 16 हज़ार 830 रूपये बैग मे बरामद किए गए जिसके बाद बेग को सील मुहर लगाकर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।
थाना कोतवाली के पुवांरका CHC का मामला।