लखनऊ
राह चलती महिला से लूट करने वाले 2 लुटेरे अरेस्ट।
3 दिन पूर्व दुबग्गा के जौगर्स पार्क के पास से महिला का पर्स लूट कर लुटेरे हुए थे फरार।
महिला के पर्स में तनख्वाह के पैसे व सेलफोन लुटेरे लेकर हुए थे फरार।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट के 1500 रुपए व महिला का सेलफोन किया बरामद।
इसके अलावा 4 अन्य लूटे हुए सेलफोन व घटना में शामिल बाइक की बरामद।
दोनो आरोपियों की शानवाज व मो० शानू निवासी ठाकुरगंज के रूप में हुई पहचान।
आरोपियों को अरेस्ट करने में DCP west की सर्विलांस टीम व दुबग्गा पुलिस की रही भूमिका।
ACP काकोरी शकील अहमद ने प्रेसवार्ता कर मामले का किया पर्दाफाश।।