प्रयागराज: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपील पर HC में हुई सुनवाई
HC ने ट्रायल कोर्ट के आदेश का रिकॉर्ड किया तलब
अगली सुनवाई पर ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड को पेश करने का निर्देश
24 अप्रैल को अब मामले में होगी अगली सुनवाई
7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की है क्रिमिनल अपील
HC से सजा को रद्द करने,जमानत पर रिहा करने की मांग
जौनपुर MP-MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह को सुनाई है सजा
नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरणकांड में हुई है सजा.