लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ –पावर कारपोरेशन मे तैनात अधीक्षण अभियंता के घर चोरी
गोमतीनगर के विनीतखंड 4 मे धर्मेन्द्र कुमार के घर चोरी
घर मे पहुंची अधीक्षण अभियंता कि पत्नी रीता पासवन ने देखा तो घर कि कुंडियो मे ताला नहीं था और तीनो कमरों कि अलमारियों के सामान बिखरे हुए थे
डाइनिंग रूम कि भी अलमारिया खुली मिली और सारा सामान बिखरा था
15 हज़ार कैश और सोने चांदी के लाखो के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
गोमतीनगर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच मे जुटी