पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर ने कराया बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण
उदय राज
लखनऊ
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल जी के दिशा निर्देशन एवं संरक्षण में प्रधानमंत्री की शिक्षण कौशल योजना के अंतर्गत बच्चों को इन दिनों पर्यावरण संरक्षण एवं ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में भ्रमण कराया जा रहा है।
इन क्षेत्रीय भ्रमण का मूल उद्देश्य बच्चों को प्रकृति पर्यावरण संरक्षण, ऐतिहासिक धरोहरों एवं भारत के विलुप्त हुए इतिहास से जागरूक करना है।विभिन्न शैक्षणिक भ्रमण को सकुशल क्रियान्वन विद्यालय के प्रथम पाली के प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य की मार्गदर्शन में किया गया ।इसी क्रम में बच्चों ने लखनऊ स्थित मुख्य ऐतिहासिक एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधित स्थलों को भ्रमण के लिए चुनाव किया जहां बच्चों ने दिलकुशा कोठी, शहीद स्मारक, चिड़ियाघर काकोरी शहीद स्मारक, अंबेडकर पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क जैसे विभिन्न स्थलों का भ्रमण करके विलुप्त हुए जीव- जंतु संस्कृति एवं भारत के उत्थान में अपना सर्वस्व में न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के बारे में जानकारी एकत्र की।
केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने चिड़ियाघर में गिद्ध, सफेद चिता, भालू और अन्य विलुप्तप्राय विभिन्न जानवरों के बारे में जानकारी एकत्र किया तो वहीं जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित जुरासिक पार्क बच्चों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जहां बच्चों ने जुरासिक पार्क में हजारों वर्षों पूर्व विलुप्त हो चुके डायनासोरों के बारे में जानकारी एकत्र की । तो उनके संरक्षण हेतु संकल्प लिया।।