लखनऊ : पारिवारिक न्यायालय में डेट पर पहुंचे थे पति-पत्नी
न्यायालय में सुनवाई होती उससे पहले ही पत्नी ने जूता निकालकर पति की कर दी पिटाई
मकबूल गंज निवासी बताया जा रहे हैं पति और पत्नी
पति और पत्नी का पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है वाद
आज दोनों की कोर्ट में थी वाद की सुनवाई
कोर्ट के गेट के बाहर ही पत्नी ने शुरू कर दिया जूतम पैजार
मौके पर मौजूद वकील व पुलिस ने किया बीच बचाव
थाना कैसरबाग क्षेत्र की घटना