ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ।।
नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन का गौशालाओ में निरक्षण।।
मोहनलालगंज गौरा ,सिसेंडी, जबरौली, में बनी गौशालाओ का निरक्षण किया।।
निरक्षण के दौरान गंदगी देख नाराजगी जताई CDO ने।।
गौशालाओ में साफ सफाई रखने के मातहतों को दिए कड़े निर्देश।।
उत्तरगाव में घटिया सामग्री से बने अमृतसरोवर के मामले को लेकर भी जताई नारजगी।।
उच्च स्तरीय जांच कर होगी कार्यवही CDO।।
गौशालाओ में नर व मादा जानवरो को अलग अलग रखने के दिये निर्देश।।
निरक्षण में खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह भी रही मौजूद।।