*नेपाल में लूट के मंहगे मोबाइल बेचने वाला अपराधी गिरफ्तार, कार समेत 36 सेलफोन बरामद*
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर से चोरी व लूट के मोबाइल फोन भारत से नेपाल में खपाने वाले शातिर अपराधी सर्वपाल सिंह उर्फ गिन्नी को नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया है। 53 वर्षीय गिन्नी ओमेक्स सिटी, बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। इसके पास से 36 हाई एंड एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा सिटी कार बरामद हुई है। पुलिस का दावा है आरोपी के पकड़े जाने पर चोरी के फिलहाल 20 मामले सुलझाए गए हैं। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पूछताछ में इसने कबूला कि वह अब तक हजारों फोन नेपाल भेज चुका है।आरोपी सर्वपाल सिंह को 2009 में प्रेमिका की हत्या के मामले में जेल भी गया था जहां से इस समय वह जमानत पर चल रहा था। पुलिस का कहना है यही से उसके सम्बन्ध शातिर अपराधियों से हुए थे।
Check Also
आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट
🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट …