Breaking News
Home / न्यूज़ / नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर दूर-दूर से 1300 से ज्यादा आए दिव्यांग 212 का ऑपरेशन चयन व 690 का लिया मेजरमेंट

नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क शिविर दूर-दूर से 1300 से ज्यादा आए दिव्यांग 212 का ऑपरेशन चयन व 690 का लिया मेजरमेंट


लखनऊ , 28 जुलाई। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को लखनऊ के किसान बाजार, विभूति खंड स्थित एक होटल में नि:शुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और नारायण लिंब व केलिपर्स माप केम्प आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन उत्तरप्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी रामचंद्र प्रधान एवम गौरी शंकर गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और लखनऊ के सम्मानित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा मैं संस्थान की सेवाएं देखकर अभिभूत हूँ। यूपी के हजारों दिव्यांगों को मदद के लिए आगे आने पर संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव और अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का अभिनंदन। ऐसे संस्थानों के योगदान से केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यों में गति मिलती है। अवश्य ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने संपूर्ण उत्तरप्रदेश में दिव्यांगों के हितार्थ नारायण सेवा संस्थान को हर संभव मदद देने के साथ प्रदेश में रोजगार मेले लगाने की घोषणा की।

मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास और कार्य कर रही हैं यह अनुकरणीय है। एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने दिव्यांगों के लिए प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी संस्थान से शिविर करने का आग्रह करते हुए संस्थान टीम और सेवा भावना की प्रसंशा की।
विजिट के दौरान मंत्री कश्यप ने शिविर में आये दिव्यांगों के उदगार सुने और डॉक्टर टीम से उपचार और लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया भी जानी।
प्रारम्भ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ की परंपरा अनुसार अभिनंदन किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संस्थान की निःशुल्क सेवाएं ऑपरेशन,नारायण लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना,आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने कहा आज शिविर में करीब 60 फीसदी दिव्यांग सड़क दुर्घटना से अपंग हुए आये। जिसमें 20 प्रतिशत 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा 15 फीसदी महिलाएं थी। 30 प्रतिशत ऑपरेशन के लिए आये। बाकी अन्य आयुवर्ग और दिव्यांगता वाले थे। यह शिविर सफल और ऐतिहासिक हो गया। शिविर में स्थानीय संगठन इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ, भारतीय दोसर वैश्य महासमिति, लखनऊ जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच सहित 30 से अधिक संघठन ने सेवाएं दी। संस्थान ने इनके कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चोबिसा ने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा आज शिविर में 1300 से अधिक दिव्यांग आए जिन्हें संस्थान पीएंडओ टीम ने देखा और 520 दिव्यांगों का नारायण लिंब हाथ -पैर और 170 जन का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 210 दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु किया गया। जिनका उदयपुर ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन होगा।
शिविर प्रभारी अचल सिंह भाटी ने कहा कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित दिव्यांगों को करीब 2 माह से 3 माह बाद नारायण लिम्ब पुनः लखनऊ में शिविर कर पहनाए जाएंगे। संस्थान द्वारा निर्मित ये नारायण लिंब गुणवत्ता युक्त है और वजन में हल्के हैं और उपयोग में टिकाऊ रहेंगे। केम्प में लखनऊ के आस पास और सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बलिया, बनारस, आगरा,झांसी, मिर्जापुर आदि जिलों के अलावा बिहार, उत्तराखंड के भी रोगी आए। सभी रोगियों को संस्थान की ओर से नि:शुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार प्रदान किया गया। संस्थान की 50 सदस्य टीम की एकजुटता और मेहनत से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।संस्थान मीडिया एवं जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने धन्यवाद अर्पित किया। संचालन ऐश्वर्य तृवेदी ने किया।

About Amit Singh

Check Also

आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट

🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *