लखनऊ दक्षिणी जोन….
नगराम थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा में गुज्जर गैंग के दर्जनो दबंगो ने जबरन कार रोककर खिलाड़ियों को जमकर पीटा
कार में लोहे की राड व डंडो से तोड़फोड़ कर क्रिकेट प्रतियोगिता ट्राफी जीत के पैसे छीनकर हुये फरार
बीते मगंलवार को नगराम के रसूलपुर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता में हुये विवाद के बाद युवको ने फाइनल मैच खेलने पर जान से मारने की धमकी
क्रिकेट प्रतियोगिता जीत कर कार से लौट रहे दो खिलाड़ियो की लोहे की राड व डंडो से पिटाई कर छीने जीत के 10हजार रूपये व ट्राफी
पीड़ित खिलाड़ियों का आरोप दो लग्जरी कारो व दर्जनो बाइक से आये कई दर्जन दबंगो ने बुरी तरह पिटाई कर सरेराह तोड़ी कार
पीड़ित खिलाड़ियों का आरोप मारपीट करने वाले खुद को गुज्जर गैंग का बता रहे थे सदस्य
घायल अवस्था में नगराम थाने पहुंचकर पीड़ित खिलाड़ियों ने दी पुलिस को तहरीर
नगराम थाना क्षेत्र में नही थम रहा गुज्जर गैंग का आतंक।