मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया हालत गंभीर….. फिर बिगड़ी मुख्तार अंसारी की तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया मेडिकल कॉलेज!
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है जिसके बाद अचानक मुख्तार को जेल से निकालकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्तार बैरेक में अचानक बेहोश हो गया था।*DG जेल SN Sabat से मिली जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और आज रोज़ा रखने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई है।*
उन्होंने यह भी बताया कि प्राइमरी स्टेज पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था, हालत गंभीर होने की वजह से फिर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मुख्तार अंसारी ICU से CCU में शिफ्ट, 9 डाक्टरों की टीम कर रही इलाज
लखनऊ
मऊ और गाज़ीपुर मेँ बढ़ाई गई सुरक्षा.
बाँदा मेँ भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम.
बड़ी संख्या मेँ पुलिस कर्मी तैनात.
डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के दिये निर्दश.