सोनभद्र-मौरंग खनन माफियाओं का सेफ जोन बना सोनभद्र
2022 में DM का निलंबन,फिर भी नहीं रुका अवैध खनन
अवैध खनन पर DM टीके शिबू निलंबित किए गए थे
अगोरी, चौरा बिजौरा, खेवनदा में अवैध मौरंग खनन जारी
सोन, रेणुका नदी का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया
नदी में अस्थायी पुल बनाया,जलधारा रोककर अवैध खनन
खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह खनन सिंडिकेट के मददगार
अवैध खनन के नाम पर अफसरों पर पैसे लेने का आरोप
हैवी पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन जारी
जुगैल थाना क्षेत्र में असलहों के बल पर अवैध खनन