*मेरठ में रामायण के लक्ष्मण और सीता करेंगे रोड शो,भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए मांगेंगे वोट*
मेरठ।उत्तर प्रदेश के मेरठ-हापुड़ लोकसभा से रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए रामायण के सीता और लक्ष्मण चुनाव प्रचार करेंगे।आज सोमवार को मेरठ में रामायण में मां सीता की किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी अरुण गोविल के लिए रोड शो करेंगे।रोड शो में दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अरुण गोविल को जिताने की अपील करेंगे।
रोड शो आज सोमवार को मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर में घूमेगा,जिसमें सभी कलाकार जनता के बीच जाएंगे। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय रामायण की यह मशहूर जोड़ी साथ नजर आई थी।अब वही नजारा मेरठ में नजर आएगा।
बता दें कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के पक्ष में सोशल मीडिया पर फिल्मी कलाकार भी उतर आए हैं। गायक कैलाश खेर, सोनू निगम, अनूप जलोटा, हंसराज हंस और हेमा मालिनी वीडियो के जरिए अरुण गोविल के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।