महाराष्ट्र में पुणे के लोनावाला के भुशी डैम में पिकनिक मनाने आये एक परिवार पर मौत काल बनकर टूटी। बीते रविवार को झरने में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण एक महिला और 4 बच्चों की मौत हो गई।
2 बच्चियों सहित 3 के शव बरामद, 2 शवों को ढूंढ़ने के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी
मानसून की भारी बारिश के चलते बुशी वाटर फाल का जलस्तर अचानक से काफी बढ़ गया, जिससे झरने में मस्ती कर रहे सभी लोग फंस गए
हालांकि बाहर खड़े लोगो ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाए और 5 लोगो क़ी पानी मे बह जाने से जान चली गयी
नोट- मानसून के दौरान ऐसी नदियों, झीलों, वाटर फाल इत्यादि में नहाने या मस्ती करने से बचें,जहां पीछे से पानी आने के चलते कभी भी जलस्तर बढ़ जाता हो
चेतावनी – कमजोर दिल वाले ये वीडियो कतई न देखें