लखनऊ
लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट से कूदी युवती
युवती को गोमती में कूदता देख स्थानीय लोगो के चिल्लाने पर गोताखोर ने आनन फानन में गोमती में कूदकर बचाई जान
गोताखोर श्रीपाल निषाद द्वारा वक़्त रहते गोमती में जाकर युवती की बचाई जान
लगभग 4:30 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है मौके पर पहुँची पुलिस
घायल युवती को पुलिस द्वारा भेजा गया लोहिया अस्पताल युवती के परिजन को दी गई सूचना
युवती द्वारा गोमती में कूदने की वजह अभी पता नही चल पा रही है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है
मामला थाना गौतमपल्ली क्षेत्र के रिवर फ्रंट का बताया जा रहा है