लखनऊ हत्याकांड खुलासा….
नगराम पुलिस ने किसान बंशीलाल हत्याकांड का खुलासा
सगे भांजे के साले ने अपने दो साथियो संग मिलकर की थी हत्या
मोहनलालगंज क्षेत्र के एक खाली प्लाट में बैठकर शराब पीने के दौरान हुये विवाद के बाद किसान की गयी थी हत्या
किसान की हत्या के बाद सगे भांजे के साले ने साथियों के साथ मिलकर बाइक से शव को नगराम क्षेत्र में ले जाकर था फेंका
सीसीटीवी फुटेज में बाइक से किसान को बेहोशी की हालत में ले जाते दिखे थे आरोपी
फुटेज से आरोपियो की पहचान कर पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा
शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने की बरामद
एडीसीपी शंशाक सिंह के मार्गदर्शन व नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने किया हत्याकांड का सफल अनावरण।