ब्रेकिंग
लखनऊ कमिश्नरेट में पारा पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम अस्लहा लहराते हुए रील बनाने वाले पर पारा पुलिस मेहेरबान ।
जहा अधिकारियों के आदेशों पर कई को असलहा लहराने पर भेजा गया सलाखो के पीछे ।
वही 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पारा पुलिस ने नीरज कनौजिया को नही भेजा जेल ।
पारा थानाक्षेत्र स्थित हंसखेड़ा पुरानी डूडा कॉलोनी निवासी युवक का अवैध पिस्टल लहराते वीडियो वायरल
सूत्रो के हवाले से खबर कि थाने से ही नीरज को जाएगा छोड़ा ।