*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी रहे भ्रमणशील
*
*भ्रमणशील रहते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कार्मिकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी पहुचे जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज, प्रशिक्षण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा*
*जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचे रमाबाई स्थल स्थित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल*
*निरीक्षण के दौरान रमाबाई स्थल स्थित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल में साफ सफाई, फागिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश*
15 मार्च 2024 लखनऊ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने के उद्देश्य से ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज से की गई जहां पर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी भू अ द्वितीय/नोडल मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को निर्देश दिए गए की सभी कमरों का सीटिंग प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की परिसर में कुल 40 कमरों में मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। ट्रेनिग 2 पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 1500 कार्मिकों की ट्रेनिग कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की प्रत्येक कमरे में EVM की हैंडआन ट्रेनिग के लिए 5-5 EVM उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की ट्रेनिंग लेना सभी मतदान कर्मियो के लिए अनिवार्य है। बिना सूचना के कोई भी कर्मी ट्रेनिंग में अनुपस्थित नहीं रहेगा। प्रत्येक दिन मतदान कर्मियो की उपस्तिथि बायोमेट्रिक डिवाइस के द्वारा दर्ज कराई जाएगी। उक्त के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की प्रशिक्षण के दौरान परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की ट्रेनिंग के दौरान नगर निगम की एक टीम साफ सफाई की व्यवस्था बने रखने के उद्देश से परिसर में उपस्थित रहेगी। उक्त के साथ ही हर कमरे में डस्टबिन और हर फ्लोर पर 2-2 लोग वेस्ट मैनेजमेंट के लिए लगाए जाएंगे। साथ ही निर्देश दिया की सभी कमरों के बाहर पानी/शर्बत की व्यवस्था और डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रमाबाई रैली स्थल में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम्स का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सभी 9 स्ट्रांग रूमो को देखा और निर्देश दिए की सभी रुमो में साफ सफाई व परिसर में फागिंग कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के साथ ही रमाबाई स्थल में फागिंग साफ-सफाई लाइटिंग एवं पार्किंग की व्यवस्था को शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के साथ ही गर्मी के मौसम के दृष्टिगत वेंटिलेशन डक्ट और कूलिंग डक्ट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ताकि कमरों में गर्मी न हो। उक्त के साथ ही निर्वाचन कार्यों में लगे कार्मिकों के खान पान की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी भू अ प्रथम श्री धर्मेन्द्र सिंह, नगर निगम, स्मारक समिति व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।