ब्रेकिंग
कानपुर का लाल हुआ शहीद,नक्सलियों ने मां से छीन लिया बेटा मां का बुरा हाल।
छत्तीस गढ़ में नक्सली हमले में कानपुर के सीआरपीएफ के जवान शैलेंद्र भी शहीद हो गए।
शहीद जवान की 3 महीने पहले ही हुई थी शादी।
छत्तीस गढ़ के सुकमा और बीजापुर बार्डर पर रविवार को नक्सलियों ने राशन लेकर जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ा दिया।बलास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद।
इस ट्रक में कानपुर के जवान शैलेंद्र सह चालक के तौर पर मौजूद थे।
2017 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे शैलेंद्र।