*किसान पथ के निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यो के भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार किसान पथ पहुँचे। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत कानपुर रोड स्थित चैनेज 24 से की गई। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा चैनेज 24 से होते हुए चैनेज 39 तक के रूट का निरीक्षण किया गया।*
*चैनेज 39 जो की आगरा एक्सप्रेस वे के पास है पर युद्धस्तर पर कार्य होता पाया गया।*
*जिलाधिकारी द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए किसान पथ का निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।*