अपडेट – जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल की पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग।
रेलवे, हवाई यात्रा और प्राइवेट गाड़ियों के साधन पर लगेगी ड्यूटी।
शहीद पथ, अहिमामऊ सुल्तानपुर हाईवे, पूर्वांचल हाईवे, किसान पथ रोड पर अहम रहेगी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी।
ड्यूटी पर लगे सिपाहियों की 12 घंटे और सिविल पुलिस की 8 घंटे की रहेगी।
70 बाइक दी गई है ड्यूटी के लिए जो बीट के आधार पर रहेंगे 22 को सक्रिय।
कस्बा और एक्प्रेस-वे पर बाइक पर हूटर बजाते हुए पुलिस कर्मी रहेंगे पूरी तरह सक्रिय।
22 जनवरी को पॉलिटेक्निक चौराहा समेत प्रमुख चौराहा पर नहीं खड़े होंगे ई-रिक्शा।
सर्विस लेन पर पार्किंग की नहीं रहेगी व्यवस्था, कोई भी गाड़ी नहीं खड़ी करने देंगे पुलिस कर्मी।
हाईवे किनारे बनी दुकानदार भी दुकान के आस पास नहीं खड़ी कर सकेंगे अपने वाहन।
हाईवे पर बने कट पर खड़े पुलिस कर्मी किसी भी वाहन को नहीं जाने देंगे उल्टी साइड।
पॉलिटेक्निक, कामता, मटियारी चौराहा पर 22 और 23 को पूरी सख्ती से ड्यूटी करते नजर आएंगे पुलिस कर्मी।
अहिमामऊ पर भी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश, नहीं खड़े होंगे किसी तरह के वाहन।
हाईवे, एक्सप्रेस-वे, और शहीद पथ पर क्रेन को भी रखा जाएगा सक्रिय, खराब होने वाले वाहनों को किया जाएगा किनारे।
ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश, किसी से भी दुर्यव्यवहार नहीं किया जाएगा।
रोडवेज और प्राइवेट बस अगर 22 जनवरी को बेतरतीब सवारियों को भरते हैं तो किया जाएगा उनको सीज।
ओला, उबर भी हाइवे और चौराहा पर नहीं भर सकेंगे सवारी, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई।
नो इंट्री का भी खास रखा जाएगा ध्यान, नो इंट्री वाहनों को समय से पहले किसी तरह भी नहीं दिया जाएगा शहर में इंट्री।
ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का भी रखा जाएगा ध्यान, लगेगा पुलिस कर्मियों के लिए मेडिकल कैंप।
लखनऊ में छोटी गाड़ी और कमर्शियल गाड़ियों पर नहीं करेगी पुलिस किसी तरह की रोक टोक।।