*जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए बलरामपुर के दो श्रद्धालुओं का आज पहुंचेगा शव*
बलरामपुर।जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए बलरामपुर जिले के श्रध्दालुओं का शव मंगलवार को लाया जा रहा है।यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में रविवार को तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादियों के हमले में बलरामपुर जिले के अनुराग वर्मा (12) और रूबी (17) मारे गए थे।दोनों के शवों को आज लाया जा रहा है और यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
डीएम अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को अधिकारियों की टीम जम्मू रवाना कर दी गयी थी।यह टीम आज दोनो शवों को एवं मामूली रूप से घायल तीर्थ यात्रियों को लेकर बलरामपुर लौट रही है। इनके देर रात तक पहुंचने की संभावना है।
डीएम ने बताया कि इस घटना में बलरामपुर जिले के 12 तीर्थ यात्री घायल हुए जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।जिला प्रशासन जम्मू के अधिकारियों के संपर्क में है तथा घायलों एवं उनके परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकियों ने श्रध्दालुओं को ले जा रही बस पर गोलीबारी की थी, जिसमें दह लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए।
बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी तभी गोलीबारी होने से बस सड़क से उतर कर पोनी क्षेत्र के तेरयथ गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी थी।