अपडेट – जलकल विभाग की लापरवाही से आठ साल के मासूम की मौत।
खुले सीवर में गिरने से 8 साल के शाहरुख की मौत।
जानकीपुरम विस्तार AKTU यूनिवर्सिटी के पास दर्दनाक हादसा।
फायर डिपार्टमेंट SDRF की टीम ने ढाई घंटे के बाद रेस्क्यू कर बॉडी निकाली।
मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना।
जांच बिठाई गई है जलकल विभाग द्वारा निजी कर्दायी संस्था को दिया गया था ठेका।
जीएम जलकल को FIR कराने के निर्देश दिये गए हैं।
पीड़ित परिवार को मुआवज़ा भी दिया जाएगा।
जानकीपुरम के रहने वाले सैफुद्दीन का बेटा शाहरुख जलकल की लापरवाही की चढ़ा भेंट।।