लखनऊ
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जनपद लखनऊ के समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की केकेसी पीजी कालेज में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई। ट्रेनिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी भू अ द्वितीय व समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लगभग हर सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगभग 15 बूथो की ज़िम्मेदारी दी गई है और हर जोनल मजिस्ट्रेट को लगभग 60 से लेकर 80 बूथो की जिम्मेदारी
दी गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, निर्वाचन की बैक बोन या तो पिठासीन अधिकारी होता है या सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट होते है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि चुनाव सुव्यवस्थित ढंग से हो जाए, या ऐसी कोई घटना न हो जाए जिससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लग जाए यह चीज़े या तो पोलिंग पार्टी सुनिश्चित कर सकती है या सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट। अगर बूथ पर कोई घटना घटित हो जाती है, मशीन में कोई दिक्कत आ जाती है या और कोई समस्या जिससे चुनाव की प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है, तो इस दशा में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा ही पोलिंग पार्टियों को गाइड किया जाएगा।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी को पोलिंग प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी जैसे सभी फार्म की जानकारी, मॉक पोल की प्रक्रिया की जानकारी, यदि कोई vvpat की पर्ची को चैलेंज कर देता है तो उसकी प्रक्रिया की जानकारी आदि होनी चाहिए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आशा की गई के सभी लोग अपनी टीम के साथ अच्छा काम करेंगे और जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया की आप सभी को यह पता होना चाहिए की पीठासीन अधिकारियों के साथ क्या क्या समन्वय करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की आज एक पाली में 224 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 46 जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे केवल 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। उक्त के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की जो पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है उन छूटे हुए कार्मिकों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनका प्रशिक्षण आगामी 4 मई को एक पाली में कराया जाएगा।