लखनऊ
गोसाईगंज के नगर पंचायत अमेठी का ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ।
श्रीराम दरबार की आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद प्रभु श्री राम भैया लक्ष्मण और भरत शत्रुघ्न जी का मिलाप हुआ, आस पास के गांवों से आई कई मन को मोह लेने वाली झांकियां देखने को मिली, दिन भर सभी मार्गो पर आकर्षक झांकियों की शोभा देखते ही बन रही थी। भक्तिगीतों की धुन पर युवाओं का समूह थिरक रहा था। सभी मार्गो पर अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद बाबा खुशहाल दास की तपोस्थली राम बाग धाम पहुची झाकियो को पुरस्कार दे कर मेला कमेटी ने सभी को शुभकामनाएं दी।
Check Also
आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट
🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट …