लखनऊ गुडवर्क…
एक बार फिर पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को बेटे ने किया कंलकित
जायदाद में पिता ने हिस्सा देने से मना किया तो बड़े बेटे ने प्रेमिका संग मिलकर पिता की हत्या
आरोपी बेटे व प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया हत्याकांड का खुलासा
जायदाद में हिस्सा ना मिलने की भनक लगने पर बेटे ने प्रेमिका से पिता की बढवाई थी नजदीकियां
प्रेमिका से पिता की नजदीकियां बढवाकर जमीन हड़पने की रची थी साजिश
घटना वाली रात भी प्रेमिका को पिता के पास लेकर गया था बेटा
पिता के अपनी प्रेमिका से बनवाये थे अवैध सम्बंध
बेटे व प्रेमिका द्वारा जमीन नाम करने का दबाब बनाने पर पिता का दोनो से हुआ था झगड़ा
झगड़े के बाद बेटे ने पिता को धक्का देकर बोरवेल में गिराने के बाद
जलता हुआ पुआल बोरवेल में फेककर पिता को था जलाया
घटना को अजांम देने के बाद पिता का मोबाइल लेकर व कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर हो गया था फरार
डीसीपी ने हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25हजार का ईनाम देने की घोषणा
डीसीपी केशव कुमार के कुशल मार्गदर्शन व एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व पुलिस टीम ने किया हत्याकांड का खुलासा।