डांडिया नाइट शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति ने दिनांक 28/10/2023 को द टेरेस फैमिली रेस्टोरेंट अलीगंज में डांडिया नाईट उत्सव का आयोजन हुआ। साथ में बच्चों ने सांस्कृतिक परिधान में नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी |
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मैड़ी सिंह और सेलिब्रिटी गेस्ट में स्नेहा अनुरागी विनर पहचान मंच हुनरबाज का टी वी शो की , शिवराज प्रताप सिंह भोजपुरी एक्टर ,ऐश्वर्या सिंह ( एक्टर मॉडल डांसर ) विशिष्ठअतिथी विजय गुप्ता ,राजा ,करन,हर्ष गुप्ता ,विमलेश ,प्रमोद पूनम बिष्ट के रूप में, आदि रहे मंयक, दिव्य ,तशफिया फातिमा,शेव्क्षा वर्मा, समर राव ने लोकगीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। और बच्चों के द्वारा होने वाली है स्पेशल परफॉरमेंस नृत्य में अंविका, ज्योति,मंयक, आराध्य द्बिवेदी, मिलकर किया धमाल मचाया। हर्षित रस्तोगी सत्यम पटेल, नव्या, जेसिका स्वाति, विशाल ,आशीष, कृष्णा, हमजा ,आंचल कश्यप, अतुल कश्यप, काव्य वर्मा ,छवि, अनुष्का, वंदना ,रुद्रा ,अर्णव, सचिन, विश्वास, अमन ,अभिषेक, शगुन ,मावीया जया, मधु, सलमा, शुभम की परफॉरमेंस देख कर लोगो ने खूब तारीफ की | डांडिया नाईट उत्सव में आये हुए युवा और बच्चो में उमड़ पड़ा जोश & उत्साह लोगो ने जमकर तारीफ की और कहा की इस तरह से डांडिया नाईट उत्सव होते रहना चाहिए डांडिया नाईट उत्सव का आयोजन वंदना गुप्ता , राजन गुप्ता ने किया कार्यक्रम के डायरेक्टर राम जी मिश्रा रहे जजमेंट बंटी विश्वकर्मा जी रहे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अतुल, द्वितीय स्थान जेसिका ओर स्वाति तृतीय स्थान ग्रुप (आर .वी.डासं एकेडमी के बच्चे विजेता रहे।
Home / न्यूज़ / डांडिया नाइट शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति ने दिनांक 28/10/2023 को द टेरेस फैमिली रेस्टोरेंट अलीगंज में डांडिया नाईट उत्सव का आयोजन हुआ
Check Also
आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट
🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट …