*दबिश के दौरान सीनियर एडवोकेट की फ्लैट से गिरकर मौत.. पुलिस टीम पर गंभीर आरोप*
*#UP : #आगरा में वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा की 8वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। सुनील पर जबरन बंधक बनाकर एक बैनामा कराने की FIR हुई थी। इसी मामले में पुलिस उनके घर दबिश देने गई थी। पुलिस से बचने को वो बगल के फ्लैट में चले गए और नीचे गिर गए। मौक़े पर ही मौत हो गई। वकील की मौत के मामले मे पुलिस टीम पर कार्यवाही की मांग हो रही हैं।*
*#Up*
*#Agra*