Breaking News
Home / न्यूज़ / CM योगी/विधानसभा में/संभल,बहराइच मामले पर

CM योगी/विधानसभा में/संभल,बहराइच मामले पर


*CM योगी/विधानसभा में/संभल,बहराइच मामले पर…*

अपनी रुचि और अपने एजेंडे के रूप में ही विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया,नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ सदस्य रहे हैं..

हम भी बुद्ध को मानते हैं,भारत की एक विरासत है,सरकार भी उसी को लेकर कार्य कर रही है

NCRB के आंकड़ो में 2017 से अबतक प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगों में 97% से 99% की कमी आई है,जिसको आप दंगे कहते हैं वो 2017 से अबतक नही हुए

2012 से 2017 तक NCRB आंकड़े है प्रदेश में 817 दंगे हुए 192 लोगो की मृत्यु हुए,207 से 2011 बीच 616 साम्प्रदायिक घटनाएं हुई,जिनमे 121 मौत हुई

जब हम मिलते है तो राम राम होता है,अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य भी होता है,अगर जयश्रीराम किसी ने बोल दिया तो ये चिढ़ाने वाला कृत्य नही है

*आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया,एक सम्मानित सदस्य को लुटेरा बताया…क्या यह सच नही है आपके पूर्वज हिन्दू नही थे!!।*

*क्या यह सच नही है कि देसी और विदेशी मुसलमान के वर्चस्व की लड़ाई है!!*

*सूर्य चांद और सत्य को बहुत देर तक छिपा नही सकते, इसी सत्य के लिए कहा जा रहा है कि वहां की स्थिति ऐसी है कि क्या मंदिर की स्थिति आ जायेगी तो क्या मंदिर बन जायेगा??*

*ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है..*

ये केवल सर्वे की बात थी,जिलाधिकारी का जिले का एडमिनिस्ट्रेशन का हेड,इनका दायित्व है कि न्यायालय के आदेशों का अक्षरशः पालन करना…

About Amit Singh

Check Also

नगर निगम जोन 2 की घोर लापरवाही हुई उजागर

🔊 पोस्ट को सुनें ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ नगर निगम जोन 2 की घोर लापरवाही हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *