लखनऊ – CM की सुरक्षा में लगी पुलिस की स्कार्ट जीप से हुआ हादसा।
अर्जुनगंज बाजार में हुआ हादसा।
कुत्ते को बचाने के चक्कर में टकराई स्कॉट की पुलिस जीप।
पुलिसकर्मी सहित लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घायल।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ घायलों को अस्पताल भेजा गया।। घायल हुए पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों की डिटेल
एंटी डेमो कार हादसे पर जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान
अर्जुन गंज के मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है
सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं उसी में से डेमो कार में हादसा हुआ
सड़क पर अचानक कुत्ता आने से सड़क हादसा हुआ है
कुत्ता आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ है जिस कारण हादसा हुआ
वहीं कुछ दूरी पर खड़े वाहनों पर एंटी डेमो कार टकरा गई
जिसमें करीब 11 लोग घायल हुए हैं
कभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है
माननीय मुख्यमंत्री की फ्लीट थी
लेकिन सड़क हादसे से फ्लीट का कोई मतलब नही है
जिला पुलिस व एंटी डेमो की गाड़ियां फ्लीट के काभी आगे चलती है
सभी घायलों के अच्छे इलाज के लिए निर्देशित किया गया है
लापरवाह सिपाही की वजह से हुआ हादसा
लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री का काफिला
निकालने के पहले जो गाड़ी सुरक्षा में लगी रहती है
उस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ कुत्ते का कुत्ता रोड पर पड़ा रहा
मुख्यमंत्री को आने में करीब 3 मिनट पहले की बात है
सिपाहियों से वहां के लोगों ने यह कहा भी की कुत्ता हटा दीजिए
लापरवाह सिपाही बात को नजर अन्दाज करके वहां से हट गए
करीब 3 मिनट बाद जब काफिला निकला तो यह बड़ा हादसा हो गया
इन घायलों और जो मृत्यु होगी उसके जिम्मेदार वह लापरवाह सिपाही है मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए अर्जुनगंज स्थित सरकारी विद्यालय पर जिन पुलिस वालों की ड्यूटी थी उनकी लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है उन मासूम को इंसाफ मिलना चाहिए