आज दिनांक ०३ अगस्त २०२४ दिन शनिवार को इनरव्हील क्लब स्वास्तिका लखनऊ की चौथी इंस्टालेशन का प्रोग्राम होटल गोल्डन एप्पल महानगर में सम्पन हुआ इस प्रोग्राम की मुख्या अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल जी , डिस्ट्रिक्ट ट्रेसरार शिखा भार्गव जी , डिस्ट्रिक्ट आईएसओ अनुराधा भाटिया जी , जोनल हेड मधु भार्गव जी , कोऑर्डिनेटर माया यादव जी थी l
इस कार्यक्रम में २०२३- २०२४ की इनरव्हील स्वास्तिका की भूतपूर्व प्रेजिडेंट रेहाना परवींन ने २०२४-२०२५ की नयी प्रेजिडेंट रेखा भूषण को कॉलर पहनकर पदभर सौपा l
वाईस प्रेजिडेंट जगजीत कौर जी सेक्रेटरी- गायत्री सिंह जी , ट्रेसरार बिंदु पराशर जी , आईएसओ नसीम खान जी , एडिटर पायल मुख़र्जी जी , एंवम १२ नए मेंबर्स को पिन पहनकर सदस्यता ग्रहण कराई गयी l
२०२४-२०२५ की नव निर्मित टीम ने घाघरा नदी में आयी बाढ़ से ग्रसित बाढ़ पीड़ितों को आव्यशकता अनुसार खाध सामग्री को पहुँचाने हेतु एक नाव गांव वालो को प्रदान की , स्कूल की एक गरीब छात्रा को साइकिल दी , एक ज़रूरत मंद महिला को सिलाई मशीन दी , एक विकलांग को व्हीलचेयर , बाढ़ पीड़ित गांव में खाध सामग्री क्लब द्वारा दिया गया अपनी आगामी सुयोजनाओ से सबको अवगत कराया गया l
हमारी अतिथि आशा अग्रवाल जी एवं शिखा भार्गव जी के प्रोत्साहित स्पीच ने हमारे अंदर एक नयी ऊर्जा का प्रसार किया और आगे आने वाले समय में नव-निर्मित टीम सदा ही उनसे अपना मार्गदर्शन लेते रहेंगे l
अंत में जलपान एवं राष्ट्रीय गीत के साथ इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गयाl