लखनऊ
करोड़ों की ठगी करने वाला जालसाज विराज त्रिवेदी फरार
लखनऊ पुलिस की अभिरक्षा में पेशी पर गया था गुजरात
गुजरात में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागा विराज
दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,विभागीय जांच के आदेश
इकाना स्टेडियम में चैरिटी शो के नाम पर ठगी की थी
बॉलीवुड कलाकारों को बुलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस ने किया था केस दर्ज
सूरत से अरेस्ट हुआ था विराज, लखनऊ जेल में था बंद
आरोपियों पर जालसाजी के गुजरात में कई मुकदमे हैं दर्ज
समीर, जयंती,डेरा वालिया इसी केस में अरेस्ट किए गए थे