बैंगलुरु मे गर्लफ्रेंड को मेसेज करने वाले युवक पर प्रेमी को इतना गुस्सा आया की उसने लाशें बिछा दी। मेसेज करने वाले सिक्योरिटी गार्ड युवक सहित 2 की हत्या कर दी गई। मृतक विक्रम सिंह नेपाल व छोटो तुरी निवासी बिहार के शव पोस्टमार्टम को भेजे गए है। क़ातिल समर व संगम निवासी नेपाल अरेस्ट है।
आरोप है की विक्रम सिंह ने समर की GF को मैसेज किए थे। उसे वह वीडियो कॉल भी कर रहा था। इसी बात से समर अपने दोस्त संगम के साथ गुस्से मे विक्रम के ड्यूटी स्थल फैक्ट्री मे आया और हमला कर दिया। बचाव मे आए छोटो तुरी की भी जान चली गई। दोनों मृतक इस फैक्ट्री मे सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करते थे।