ब्रेकिंग लखनऊ
बाराबंकी से सतरिख क्षेत्र से 2 हफ्ते पहले घर से निकला लापता हुआ किशोर रास्ता भटक कर पहुंचा गोसाईगंज
सुनसान सड़क किनारे जा रहे किशोर से कॉन्स्टेबल ब्रजेश गौड़ औरकॉन्स्टेबल सौरभ सचान द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मिथलेश यादव निवासी थाना सतरिख बाराबंकी बताया
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज ब्रजेश त्रिपाठी के द्वारा टीम गठित पर तत्परता दिखाते हुए परिजनों से संपर्क कर किशोर को परिजनों के सिपुर्द किया गया।
किशोर के परिजनों ने गोसाईगंज पुलिस भूरी भूरी प्रशंसा करी।