14 हजार आवेदक फर्जी निकले केंद्रीय अल्पसंख्क छात्रवृति में
लखनऊ: केंद्रीय अल्पसंख्क छात्रवृति में प्रदेश के 14 हजार आवेदक फर्जी निकले है।
प्रदेश सरकार जल्द ही पूरी रिपोर्ट केंद्रीय अल्पसंख्क कल्याण मंत्रालय को भेजेगी।
प्रदेश में कुल 3,59,659 छात्रों ने आवेदन किया था।राज्य नोडल अधिकारी एसएन पांडेय ने बताया कि 17,473 छात्रों का नाम आधार मे दिए गए नाम से अलग मिला है।
Check Also
आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट
🔊 पोस्ट को सुनें आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट …