अफ़सर की प्रेमिका ने मचाया हंगामा !!
Lucknow में रेलवे के अफ़सर की शादी में उसकी Lover ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया दूल्हा बनकर शादी करने जा रहे अफ़सर अपनी अरमानों की बारात भी नही निकाल पाये
मुंबई से लखनऊ आयी अफ़सर की प्रेमिका जमकर हंगामा किया
सब समझाने में जुटे है लेकिन मामला अब तक सेट नही हो पाया है
वही रेलवे के अफ़सर की शादी रेलवे के रिटायर अफ़सर की बेटी से रविवार को होनी थी
शनिवार को तिलक भी हो गया था
प्रेमिका और वर वधू की तरफ़ से पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नही करायी गयी है !!