आयकर का ईवा एग्जॉटिक के 33 ठिकानों पर छापा !!
आयकर विभाग ने पशुओं का आहार बनाने वाली कंपनी ईवा एग्जॉटिक प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों में स्थित 33 ठिकानों पर छापेमारी किया है आयकर विभाग ने अब तक 2.5 करोड रुपए से ज्यादा बरामद किए हैं छापेमारी लखनऊ, बहराइच ,सोनभद्र ,चंदौसी, हरदोई आरा, पटना, कोलकाता, हावड़ा ,सिलीगुड़ी और गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर चल रही है इस कार्यवाही में आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं इस कंपनी का हेड ऑफिस पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित है