आज दिनांक 23.12.2024 को पीसी- 8 कोर्ट के सामने मारपीट
होने की सूचना मिली जिसमें जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि थाना बिजनौर में 2015 में दर्ज 302 के मुकदमे से संबंधित वादी पक्ष अंकित यादव व संदीप यादव न्यायालय की कार्रवाई हेतु न्यायालय में आए थे जहां पर कुछ प्राइवेट व्यक्ति जो उक्त मुकदमे के विपक्षी से संबंधित बतायी जा रही हैं के द्वारा अंकित यादव के साथ मारपीट की गई सूचना पर दोनों पक्ष के को लाया गया है जांच पड़ताल की जा रही है फायरिंग करने व असलह लाने की सूचना गलत पाई गई