बेकिंग न्यूज़ लखनऊ मोहनलालगंज
ठंड और रात का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने घर पर खड़े ई रिक्शा की बैटरी लेकर गायब।
मोहनलालगंज के हुलास खेड़ा की घटना चोरों ने घर पर खड़ी ई रिक्शा की बैटरी की चोरी।
कुछ दिन पूर्व चोरों ने नहर के बगल में इंजन को भी किया था चोरी।
चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान आखिर चोरी की घटनाओं पर कब लगेगी लगाम।
हुलास खेड़ा निवासी जयकरण साहू पुत्र रघुनाथ साहू की ई रिक्शा की बैटरी हुई चोरी।