अमेठी में बैंक का लोन अदा नहीं कर पाने पर देखिए किसान से किस तरह वसूली
होती है।
बैंक वाले तहसील और पुलिस वालों को लेकर आते हैं।घर के सामने किसान और बुजुर्ग को पीटते हुए बेइज्जत करते हुए घसीट ले जाते हैं।
तिलोई से विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह यूपी सरकार में मंत्री है और जीतने के बाद कभी न दिखाई देने वाले किशोरी लाल शर्मा यहां से सांसद हैं।
कुछ पैसे की रिकवरी के लिए किसान की पिटाई और अपमान का वीडियो वायरल है।